देश में तीसरी बार एक दिन के अंदर 1 करोड़ से ज्यादा टीका लगा है और इस हैट्रिक ने साबित कर दिया है कि देश कोरोना से जंग में किस तरह एकजुट है.कोविड की तीसरी लहर से बचने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाई जा रही है. लगातार वैक्सीनेशन की संख्या को बढ़ाने का काम किया जा रहा है. प्रोत्साहन के लिए रिकार्ड भी बनाया जा रहा है. पिछले 11 दिनों में तीसरी बार एक करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दिया गया. जबकि इससे पहले 27 अगस्त और फिर 31 अगस्त को भी एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया था. बता दें कि सोमवार को टीकाकरण का 234वां दिन था. अबतक कुल 69.68 करोड़ लोग कोरोना का वैक्सीन लगवा चुके हैं.