अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव की तैयारियां वहां जोर-शोर से चल रही हैं.राम की नगरी को, सरयू के घाटों को दीपोत्सव से पहले सजाया संवारा जा रहा है. पहले टारगेट था 7 लाख से ज्यादा दीपक जलाने का लेकिन अब तो 9 लाख दीपों को जलाने की तैयारी हो रही है. अयोध्या में इस वर्ष दीपोत्सव मनाए जाने की तैयारी के मद्देनजर श्री राम की पैड़ी तट पर बने प्राचीन मंदिरों का नवीनीकरण राजस्थान से आये 10 मिस्त्री व 8 लेबर ये कुशल कारीगरों द्वारा किया जा रहा है.
The preparations for the Deepotsav to be held in Ayodhya are going on. In the city of Ram, the ghats of Saryu are being decorated before the Deepotsav. Earlier the target was to light more than 7 lakh lamps, but now preparations are being made to light 9 lakh lamps. Watch the video for more information.