scorecardresearch

आ गई डबल सीट वाली ई-साइकिल, 4 रुपये के खर्च पर 100 किलोमीटर का सफर

साइकिल अपग्रेड होकर पहले ई-साइकिल बनी और अब इस में डबल सीट भी लग गई है. ये कमाल किया है, दिल्ली की वोल्ट्रोन मोटर्स का दावा है कि ये देश की पहली टू सीटर ई-साइकिल है. इस ई-साइकिल की टॉप स्पीड भी बढ़िया है. ये एक घंटे में 25 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इस साइकिल में लगी लीथियम फास्फेट बैटरी को चार्ज करने में करीब 3 घंटे का समय लगता है. महज 4 रुपये के बिजली खर्च में बैटरी फुल चार्ज होती है और इसके बाद ये ई-साइकिल आपको एक बार में 75 से 100 किलोमीटर का सफर करवा सकती है.

The Voltro electric cycle comes with a range of 75 km to 100 km on a full charge and has a top of 25 kmph. It comes equipped with a lithium phosphate battery, a mid-drive motor and can accommodate a pillion rider. The company claims that it is suitable for hill riding, city riding and off road riding. The e-bike is price at ₹4,000 (ex-work).