इस बार दिवाली की खुशियों में चार चांद लगाने के लिए गाय के गोबर से बने रंग-बिरंगे दीप आपके घर आंगन को जगमगाएंगे. गोबर से बने दीपों की माला न केवल घरों में रोशनी बिखेरेगी बल्कि पर्यावरण को भी संरक्षित करेगी. दिल्ली के मुखमेलपुर गांव में गोबर के दीए बनाए जा रहे हैं, जिससे देशी उत्पाद और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिल सके. स्थानीय निवासियों के अलावा दूर-दराज से आए लोग इसकी खरीदारी कर रहे हैं. यहां काम करने वाली महिलाएं एक दिन में 200 से लेकर 250 दीये बना लेती हैं.
This time to add to the joy of Diwali,diyas made of cow dung will light up the courtyard of your house. The garland of lamps made of cow dung will not only illuminate the houses but will also preserve the environment. Cow dung lamps are being made in Mukhmelpur village of Delhi, so that indigenous products and cottage industries can be promoted. Apart from local residents,people from different states are also buying it.