scorecardresearch

Delhi NCR Weather: हल्की बारिश से दिल्ली का मौसम खुशनुमा, देखें आज की गुड न्यूज

बारिश की हल्की बूंदा-बांदी ने दिल्ली के मौसम में मिठी ठंड घोल दी है.हर साल मार्च के महीने में गर्मी से तपते दिल्ली वाले इस बार अप्रैल में भी 'कूल' सरप्राइज को एनज्वॉय करते दिख रहे हैं.पिछले दो-तीन दिनों से हो रही हल्की बारिश से दिल्ली का मौसम खुशनुमा बना हुआ है.वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने यहां के मौसम का मिजाज बदल दिया है.

The weather in Delhi has been pleasant due to light rains for two-three days. On the other hand, snowfall in the mountains of North India has changed the mood of the weather here. Watch The Video To Know More.