scorecardresearch

दिल्ली पुलिस की अनोखी पहल, महिलाओं के लिए बना पिंक बूथ

सेंट्रल दिल्ली में महिला डीसीपी के आने के बाद महिला पुलिस को खूब तवज्जो मिल रही है. महिला पुलिस को कानून व्यवस्था की बागडोर सौंपने के लिए अलग-अलग तरीके इजाद किये जा रहे हैं. अब यहां पिंक बूथ और वीरा स्कवाड लॉन्च किए गए हैं. एक तरफ सेंट्रल दिल्ली में पिंक बूथों को बनाया गया है. जिसको महिला पुलिस का प्रशक्ति बीट दल संभालेगा. इस पिंक पुलिस में काम करने वाली महिला पुलिस को Veera Sqad नाम दिया गया है. हर थाना एरिया के अलग-अलग कोनों पर यह पिंक पुलिस बूथ होंगे. इन बूथों में महिलाओं की शिकायतों को सुना जाएगा और उनका निराकरण भी वहीं कर दिया जाएगा. इन पिंक पुलिस बूथों के बनने से पीड़ित और शोषित महिलाओं को थाने जाने के झंझटों से छुटकारा मिलेगा.

In a first-of-its-kind initiative, “Pink Booths” manned by all-women staff were started in Central district on Friday. These booths would provide a safe complaint redressal mechanism, cater to grievances of women and girls and take immediate legal action on their complaints, apart from dealing with other issues. Women beat staff are also being deployed for the first time in the area.