scorecardresearch

दिल्ली में पराली पर डिकंपोजर से वार, हरियाणा-पंजाब भी करेंगे खेतों में छिड़काव

दिल्ली सरकार ने भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र, पूसा के साथ मिलकर पराली की समस्या से निजात पाने के लिए जो कोशिश शुरु की थी वो जारी है. इस बार भी डिकंपोजर सॉल्यूशन का छिड़काव शुरु कर दिया गया है. पिछले साल 2000 हेक्टेयर खेत में पराली को गलाने के लिए छिड़काव किया गया था. इस बार कम से कम 4 हजार हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है. इस बार हरियाणा, पंजाब और यूपी भी इस अभियान में शामिल हो रहे हैं. ऐसा नहीं है कि ICAR के डिकंपोजर से सिर्फ पराली जलाने की समस्या से निजात मिलेगी. इससे किसानों को भी फायदा हो रहा है. देखें वीडियो.

The Delhi government began spraying the Pusa bio-decomposer across fields in the city to prevent stubble burning, Environment Minister Gopal Rai said on Monday. Watch the video for more information.