scorecardresearch

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की अनोखी मुहिम, 100 खतरनाक ड्राइवर्स की लिस्ट तैयार

दिल्ली की सड़कों से गुड न्यूज आई है. सड़कों पर लोग सुरक्षित रहें किसी हादसे का शिकार न हों. इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अनोखी मुहिम शुरू की है. मुहिम के तहत राजधानी के 100 खतरनाक ड्राइवर्स की लिस्ट तैयार ही जा रही है. जो एक्सिडेंट और यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए बदनाम हैं. अब उन्हें ढूंढकर समझाया जाएगा, बताया जाएगा कि सुधर जाइए. ये, वरना गाड़ी नहीं चला पाएंगे.

The Delhi Traffic Police will soon release a list of 100 habitual offenders involved in cases of road traffic violations in Delhi. The offenders will be warned that they are Delhi’s “most unsafe drivers” and are risking lives every day. This is for the first time that the Traffic Unit is preparing a list of drivers who have been ‘challaned’ multiple times yet continue to break traffic norms. Police said this is being done to avoid road accidents and casualties.