scorecardresearch

दिल्ली का सदर बाजार पुलिस स्टेशन बना सबसे बेस्ट, अमित शाह ने ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

गृह मंत्रालय की तरफ से कराए जाने वाले देशभर के पुलिस थानों के सालाना सर्वे के औपचारिक नतीजे का एलान शुक्रवार को किया गया.जिसमें दिल्ली के सदर बाजार थाने ने बाजी मारी. इससे पहले दिल्ली के थाने इस रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बनाते रहे हैं, लेकिन टॉप-3 में जगह बनाने में कभी कामयाब नहीं हो सके थे.लेकिन इस बार दिल्ली के थाने ने टॉप कर सारी कसर पूरी कर दी. सदर बाजार को देशभर के 15 हजार 555 पुलिस थानों के बीच सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना घोषित किया गया. दिल्ली का सदर बाजार पुलिस स्टेशन देश का सबसे टॉप पुलिस स्टेशन बन गया है. वहीं दूसरे नंबर पर ओडिशा के गंजाम जिले का गंगापुर का थाना रहा. तीसरे नंबर पर हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भट्टू कलां थाने ने बाजी मारी है. देखिए ये रिपोर्ट.

The formal results of the annual survey of police stations across the country to be conducted by the Ministry of Home Affairs were announced on Friday. In which Delhi's Sadar Bazar police station won. Sadar Bazar was declared as the best police station among 15 thousand 555 police stations across the country. Delhi's Sadar Bazar Police Station has become the top police station in the country.