scorecardresearch

डेंगू को खत्म कर देगी एक मछ्ली, गम्बूसिया मछली नहीं डेंगू का काल

क्या आपने कभी सोचा है कि एक मछली डेंगू का अंत कर सकती है. वो डेंगू जिससे बड़े बड़े देश निपटने में लाचार हैं. उसे एक छोटी सी मछली खत्म कर सकती है. पंजाब के फरीदकोट में कुछ ऐसा ही हुआ है. जहां मछली के जरिए डेंगू का सफाया करने की कोशिश की जा रही है. ये कोशिश इतनी कारगर है कि डेंगू के मामलों में तेजी से कमी आई है. वहां पिछले साल के मुकाबले महज 5 फीसदी डेंगू के मामले ही मिले हैं.

In its campaign against the spread of Dengue fever, the province has experimented with several tactics, including Guppy fish, which like, Tilapia, is known for eating mosquito larvae. “The use of fish to combat the spread of Dengue has been very successful,” claimed Assistant Director and Spokesperson of Punjab Fisheries, Mian Ghulam Qadir, who owns a fish farm.