उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के निधन से गमगीन हैं. वह मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे. श्रीमठ बाघंबरी गद्दी में उन्होंने मीडिया के समक्ष कहा कि निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वर व अखाड़ा परिषद कहेंगे तो मामले की सीबीआइ जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार हर जांच के लिए तैयार है. भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर संत परंपरा के मुताबिक समाधि दी जाएगी. इसके लिए अखाड़ों के साधु, संतां द्वारा वैदिक रीति रिवाज से संत परंपरा के अनुसार उनका संस्कार किया जाएगा.
Keshav Prasad Maurya, Deputy Chief Minister of Uttar Pradesh is deeply saddened by the demise of the President of the Akhara Parishad. He reached Prayagraj on Tuesday. In Shrimath Baghambari Gaddi, he said before the media that if the Panch Parmeshwar and Akhara Parishad of Niranjani Akhara would ask, then a CBI inquiry would be conducted into the matter. He said that the UP government is ready for every investigation. Watch the video to know more information.