scorecardresearch

पश्चिम बंगाल में अलग-अलग थीम के पंडाल, पर्यावरण से प्रेम करने का संदेश

नवरात्र के पावन दिनों में हर ओर भक्ति का रस बरस रहा है.मंदिरों में पूजा पाठ को लेकर खास तैयारी है तो वहीं देश के अलग-अलग शहरों में दुर्गा पूजा के लिए बेहद भव्य और सुंदर पंडाल लगाए गए हैं.खासतौर पर पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा को लेकर एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिलता है. कोलकाता के बीरभूम में एक दूसरे पंडाल का थीम पर्यावरण को बचाने की मुहिम पर आधारित है.इस पंडाल में आपको पेड़ बचाने और पर्यावरण से प्रेम करने का संदेश मिलेगा. देखें ये रिपोर्ट.

On the holy days of Navratri, the juice of devotion is pouring everywhere. There is special preparation for worship in the temples, while very grand and beautiful pandals have been set up for Durga Puja in different cities of the country. Especially in West Bengal. There is a different kind of enthusiasm about Durga Puja. The theme of another pandal in Birbhum, Kolkata is based on the campaign to save the environment. Watch the video to know more.