अब पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान होने की आपको जरूरत नहीं है. सिर्फ 4 रुपए खर्च कर आप 100 किमी की दूरी तय कर कर सकते हैं. ई-साइकिल अब क्रांति ला सकती है. इस हाईटेक साइकिल से दो लोग सफर कर सकते हैं. 3 घंटे में ये चार्ज होती है और एक बार में 100 किमी तक जा सकती है. न पेट्रोल का झंझट, न डीजल का और न एयर पॉल्युशन का रिस्क है. देखें वीडियो.
E-Cycle is now bringing change to the world. Rising Petrol and Diesel prices will not affect your pocket if you adopt an E-Cycle culture. A Delhi-based company modified an E-Cycle that will be fully charged within 3 hours. Watch the video to know more specifications.