scorecardresearch

Good News: आम आदमी के लिए खुशखबरी! एलन मस्क की कंपनी करवाएगी स्पेस टूर

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स पहली बार चार आम नागरिकों को अंतरिक्ष में भेजने जा रही है. अब तक अरबपति, खरबपति अंतरिक्ष की सैर को जा रहे थे, लेकिन अब, पहली बार, 4 सामान्य लोग अंतरिक्ष की सैर को जाने वाले हैं. यानि वो दिन दूर नहीं जब आप भी अंतरिक्ष वाली छुट्टी प्लैन कर पाएंगे. 15 सितंबर 2021, इस तारीख के लिए काउंड डाउन सेट कर लीजिए. क्योंकि इसी तारीख को इतिहास में पहली बार आम आदमी के लिए अंतरिक्ष में जाने का रास्ता खुलने जा रहा है. दुनिया में पहली बार कोई एस्ट्रोनॉट, अरबपति या कोई बड़ा वैज्ञानिक नहीं बल्कि आम लोगों में से चुने गए 4 लोग अंतरिक्ष की यात्रा पर भेजे जाएंगे.

Elon Musk's company SpaceX, one of the world's richest people, is going to send four ordinary citizens into space for the first time. Watch the video to know more.