दुबई में 1 अक्टूबर से शुरू हो रहे एक्सपो 2020 की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. इस कार्यक्रम में भारत भी शरीक होगा. इस मौके पर यूएई में भारतीय राजदूत पवन कपूर ने कहा कि UAE हमारा विशेष साझेदार है, हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, एक्सपो न केवल UAE के साथ बल्कि 190 देशों के साथ अपने व्यापार संबंधों को बढ़ाने का एक बेहतरीन मौका है. इस बीच बड़ी खबर आई है कि भारत और UAE द्विपक्षीय व्यापार को अगले 5 साल में बढ़ाकर 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने के लिए सहमत हो गए हैं. इसका मतलब ये हुआ कि अगले 5 साल में दोनों देशों के आपसी व्यापार में 70 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है. दोनों देशों के बीच इस सिलसिले में एक समझौते पर दस्तखत हो सकते हैं.
India and the UAE have formally launched negotiations for a free trade agreement and the first round of talks will begin from Thursday with an aim to conclude it by end-December, a move aimed at boosting trade and investments between the countries.The two countries also look to sign a formal agreement, officially dubbed as Comprehensive Economic Partnership Agreement (CEPA), in March 2022 after the completion of internal legal procedures and ratification.