scorecardresearch

दतिया: पॉलिथीन से मुक्ति दिलाने के लिए किसान की अनोखी मुहीम, लोगों को बांट रहा कपड़े का थैला

आपको दिखाते हैं एक ऐसी किसान की कहानी, जिन्हें जुनून है अपने शहर को साफ, सुंदर,स्वच्छ और पॉलिथीन मुक्त बनाने का.भले ही मध्य प्रदेश में पॉलिथीन बैन है, लेकिन चलन बंद नहीं हुआ है.शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने की के लिए ये अपनी जेब से पैसा भी खर्च करते हैं. ये कहानी है दतिया की....जहां पर एक किसान लोगों से ना केवल पॉलिथीन की इस्तेमाल नहीं करने की अपील करता है बल्कि उन्हें इस्तेमाल के लिए कपड़े के थैले भी देता है.देखें ये रिपोर्ट.

The story of a farmer who has a passion to make his city clean, beautiful, clean, and polythene-free. This is the story of Datia where a farmer not only appeals to the people not to use polythene but also gives them cloth bags for use. Watch the video to know more.