उत्तराखंड में मौसम खुलने के बाद बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.सोमवार को बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं के पहुंचने के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए.यहां एक दिन में 7 हजार 2 सौ अड़तालीस श्रद्धालु बद्रीविशाल के दर्शन के लिए पहुंचे.ये श्रद्धालुओं की संख्या का नया रिकॉर्ड है. आगामी 20 नवंबर को भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद किए जाएंगे.भारी बारिश के कारण प्रशासन ने बीच में ही यात्रा को रोक दिया था, मौसम खुलने के बाद एक बार फिर यात्रा शुरू कर दी गई है. मौसम सामान्य होते ही यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है.देखें ये रिपोर्ट.
There is a huge crowd of devotees in Badrinath After the opening of the weather in Uttarakhand. On Monday, all the previous records of the arrival of devotees in Badrinath were broken. There is a new record of numbers. The doors of Lord Badrinath Dham will be closed on November 20. Watch the video to know more.