scorecardresearch

भारत की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार का मॉडल तैयार, मेडिकल इमरजेंसी में ऐसे आएगी काम

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 'एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार' के मॉडल की समीक्षा की है. इस कार को डिजाइन किया है, भारत की एरियल मोबिलिटी कंपनी विनाता एयरोमोबिलिटी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को एशिया के पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया. इस मौके पर सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि विनाता एयरोमोबिलिटी की टीम के साथ मुलाकात की और उनकी कॉन्सेप्ट फ्लाइंग कार को देखा. ये कार एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार बन सकती है.

Flying cars is a global phenomenon several companies and startups have been working on. It seems India is likely to witness the introduction of flying cars soon. Civil aviation minister Jyotiraditya Scindia has said that he met with a team from Vinata AeroMobility and checked a concept flying car.