भारत एक बार फिर अंतरिक्ष में इतिहास रचने के लिए तैयार है. अब वो दिन दूर नहीं है, जब अंतरिक्ष में शान से तिरंगा लहराएगा. क्योंकि देश का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान कब परवान चढ़ेगा, इसका एलान हो गया है. सरकार ने लोकसभा में बताया कि गगनयान के पहले टेस्ट व्हिकल मिशन TV-D1 को इस साल मई में अंजाम दिया जाएगा. इस कड़ी में कई परीक्षण होंगे. मिशन TV-D1 के बाद TV-D2 मिशन और फिर अगले साल की शुरूआत में LVM3-G1 मिशन की तैयारी है, जिसमें कोई क्रू मेंबर नहीं होगा. देखें आज की बड़ी खबरें.
The first of the four abort missions for India's maiden human spaceflight Gaganyaan is planned for May this year, the Lok Sabha was informed on Wednesday. Watch the Video To Know More.