अगर आप भी Gmail का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि एक ऐसा इमेल स्कैम हो रहा है, जो जीमेल अकाउंट होल्डर्स को बड़ा नुकसान पहुंचा रहा है. ये Gmail स्कैम बेहद खतरनाक है. इस ईमेल खतरे से भारत सहित दुनियाभर के तमाम बड़े देश इस वक्त जूझ रहे हैं. ये धोखेबाज उपभोक्ताओं को टारगेट करने के बिल्कुल नए तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं. दरअसल, स्कैम करने वाले अब बड़े ब्रांड वाली कंपनियों के नाम से ई-मेल भेजते हैं. इस नए Gmail स्कैम को Vishing नाम दिया गया है. इन ईमेल्स में दावा किया जा रहा है कि व्यक्ति के अकाउंट पर अभी-अभी एक बड़ी खरीदारी की गई है. ये धोखे वाले ई-मेल आपके दूसरे मेल की तरह ही आधिकारिक फॉन्ट और लोगो के साथ भेजे जाते हैं. देखें वीडियो.
Online scams have increased tremendously. Now news has come about a new scam. Gmail account holders are being targeted through this new scam. In this, scammers are targeting Gmail users in India too. In this scam, customers are targeted in a new way. In this, it is not asked to click on any fake links or download malware. Watch the video to know more.