scorecardresearch

GNT Express: PAK सीमा के पास तैयार हुआ भारत का 'रण' वे, सुखोई और जगुआर ने दिखाया दम

राजस्थान के जालौर में गुरुवार को बाड़मेर हाइवे पर स्पेशल एयरस्ट्रिप की शुरुआत की गई. पाकिस्तान से सटी सीमा पर सुखोई और जगुआर जैसे वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने यहां पर अपना दम दिखाया और हाइवे पर लैंडिंग की.  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में इसकी शुरुआत की गई. खास बात ये है कि दोनों मंत्री भी वायुसेना के स्पेशल विमान से इसी एयरस्ट्रिप पर आए थे.

Union Ministers Rajnath Singh and Nitin Gadkari inaugurated an emergency landing strip at Satta-Gandhav stretch on National Highway 925 in Barmer, Rajasthan on Thursday for Indian Air Force (IAF) planes. A Hercules C-130J plane of the IAF, carrying the two Ministers and Chief of Defence Staff Bipin Rawat, conducted a mock emergency landing on the national highway on Thursday.