कोरोना का कहर थमने के बाद अब जिंदगी अपनी पुरानी रफ्तार पर लौटती नजर आ रही है. लोग अब पहले जैसे घूमने फिरने और खरीदारी करने निकल रहे है. कोरोना के बाद सोने की मांग में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. देश ही नहीं दुनियाभर में भारत के जेम्स और ज्वैलरी की डिमांड बढ़ रही है. इसमें और तेजी की उम्मीद की जा रही है. सोने की कीमतों में कमी के साथ ही इस साल त्योहारों और शादियों के मौसम में बेहतर मांग की संभावना ने गोल्ड का इम्पोर्ट बढ़ा दिया है. गोल्ड की डिमांड बढ़ने के साथ ही भारत के जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट में भी इजाफा हुआ है. इस तेजी से जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर को इस साल तय किए गए निर्यात लक्ष्य के हासिल करने की उम्मीद बढ़ गई है.