scorecardresearch

किसान की बेटी मैत्री बनी देश की सबसे युवा कॉमर्शियल पायलट, पिता ने जमीन बेच दिलाई अमेरिका में दिलाई ट्रेनिंग

शौक बड़ी चीज है, किन्तु शौक जब जुनून बन जाए तो इंसान उसे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ता. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है दो लड़कियों ने. इनमें एक बेटी भारत की है और दूसरी बेल्जियम की. लेकिन दोनों के इरादों की बुलंदी एक जैसी है. दोनों बेटियां प्लेन से आकाश को नापती है. बेल्जियम की जारा रदरफोर्ड प्लेन से दुनिया की सैर पर निकली हैं. जारा की ये यात्रा 52 देशों से हो कर गुजरेगी. तो सूरत की रहने वाली मैत्री ने सिर्फ 19 साल की उम्र में कमर्शियल पायलट का लाइसेंस हासिल कर लिया है.

Let your dreams be your wings and heart be your guide, goes the saying. Making it the motto of her life, Maitri Patel, 19, has become one of the youngest commercial pilots in the country. Daughter of a farmer, this Surat girl studied at the Metas-Adventist School till Class 12 (Science).