scorecardresearch

आरोही पंडित ने JRD टाटा की ऐतिहासिक उड़ान को दोहराया, जानें इतिहास से क्या है कनेक्शन?

अटलांटिक महासागर और प्रशांत महासागर को लाइट स्पोर्ट एयरक्राफ्ट (एलएसए) के जरिए अकेले पार करने वाली विश्व की पहली महिला पायलट आरोही पंडित ने एक और ऐतिहासिक कारनामा किया है. 1932 में जेआरडी टाटा द्वारा उड़ाई गई देश की पहली व्यावसायिक उड़ान को उन्होंने एक बार फिर से उड़ाया. जिसके बाद महिला पायलट आरोही पंडित का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है.आरोही पंडित ने भुज से मुंबई के जुहू एयरपोर्ट के लिए अकेले उड़ान भरी, लेकिन आरोही पंडित की इस उड़ान का इतिहास से क्या कनेक्शन है.क्यों आरोही पंडित की इस उड़ान को हौसले की उड़ान कहा जा रहा है.देखिए ये रिपोर्ट.

Aarohi Pandit's name has been recorded in the pages of history. Aarohi Pandit flew alone from Bhuj to Juhu Airport in Mumbai, but what is the connection of this flight of Aarohi Pandit with the history. Watch the video to know more.