scorecardresearch

अब वाहनों के हॉर्न से निकलेगी तबला-शंख-हारमोनियम की आवाजें, जाम में टेंशन का नहीं कोई काम!

सायरन की आवाज़ से हमें पता चल जाता है कि सड़क पर कोई एंबुलेंस मौजूद है. उसकी एक अलग सी आवाज़ होती है, जो बिल्कुल अलग होती है, मगर अब ये आवाज़ सुनने को नहीं मिलेंगी. इसकी जगह हमें सड़क पर दूसरी आवाज़ सुनने को मिलेंगी. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अब सड़कों पर दौड़ती एंबुलेंस में तबला, हारमोनियम और शंख की आवाज वाली हॉर्न लगेगी. इस पैटर्न पर काम शुरु कर दिया गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि आने वाले दिनों में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर टोल नीति में भी बदलाव किया जाएगा.

Union Road and Transport Minister Nitin Gadkari had said that now ambulances running on the roads will have horns with the sound of tabla, harmonium, and conch shell. Work has started on this pattern. The Union Minister has said that in the coming days, changes will also be made in the toll policy on National Highways and Expressways. Watch the video to know more.