दिल्ली के (आईजीआई) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भारत का पहला एलिवेटेड क्रॉस टैक्सीवे बनकर जल्द ही तैयार होने वाला है. 2.1 किमी लंबी दोहरी एलिवेटेड ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवे (ईसीटी) यात्रियों के अनुभव को और भी आरामदायक कर करेगी. क्योंकि उन्हें लैंडिंग के बाद या टेक-ऑफ के दौरान बहुत कम अवधि के लिए विमान के अंदर रहना होगा. एलिवेटेड टैक्सीवे के शुरू होने के बाद एयरपोर्ट पर विमानों को आने जाने के लिए अधिक जगह मिलेगी, बल्कि रनवे व टैक्सीवे में दूरी कम होने के कारण इंधन की भी काफी बचत होगी. एयरपोर्ट ऑपरेटर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवे (ईसीटी) का लगभग 60 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है.
India's first elevated cross taxiway is going to be ready soon at Delhi's (IGI) Indira Gandhi International Airport. The 2.1 km long Dual Elevated Eastern Cross Taxiway (ECT) will further enhance the passenger experience. Because they will have to stay inside the aircraft for a very short period after landing or during take-off. Airport operator Delhi International Airport Limited (DIAL) has completed about 60 percent work of Eastern Cross Taxiway (ECT). Watch the video to know more information.