महीनों के इंतजार के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय फिर से गुलजार हो रहा है. छात्रों के ना आने से पनपा वो सूनापन, वो मौन आज टूट गया है. लंबे समय बाद आज से विश्वविद्यालय में फिर से चहल पहल होगी, कक्षाएं फिर से शुरू हो रही हैं. घर में रहकर बोर हो चुके छात्र छात्राओं की भी मन मांगी मुराद पूरी हो रही है. कक्षाओं को धीरे धीरे चरण बद्ध तरीके से खोला जाएगा, ताकि कोरोना के नियमों का निर्धारित पालन कराया जा सके.छात्र बड़े दिनों बाद कॉलेज जाने को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं.
The University of Delhi, DU, will resume classes in offline mode from today, September 15. The university set to reopen in phases from today will allow students to attend classes with 50 percent attendance. Watch the video to know more.