गुजरात में बीजेपी मुख्यमंत्री बदलने के बाद अब पूरी सरकार का चेहरा बदलने की तैयारी में है. पार्टी ने विजय रुपाणी को हटाकर पहली बार विधायक बने भूपेंद्र भूपेंद्र पटेल को सत्ता की कमान सौंप दी है और अब नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे होगा. भूपेंद्र पटेल अपने मंत्रिमंडल में पुराने मंत्रियों की जगह नये चेहरे शामिल करेंगे. 27 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. आखिर कैसा होगा गुजरात का नया मंत्रिमंडल, किसे मिलेगी गुजरात कैबिनेट में जगह. गुजरात बीजेपी के किन चेहरों के लिए आज का दिन लाने वाला है गुड न्यूज.
After changing the Chief Minister of Gujarat, BJP is now preparing to change the face of the entire government. The party has handed over the reins of power to Bhupendra Patel, who became MLA for the first time by replacing Vijay Rupani, and now the swearing-in ceremony of the new cabinet will be held at 1.30 pm on Thursday. Bhupendra Patel will include new faces in his cabinet in place of old ministers. 27 MLAs will be administered the oath of office. Watch the video to know more.