नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ऐसा स्टेशन है, जो देशभर के रेलवे नेटवर्क से जुड़ता है. ऐसे में यहां यात्रियों की भीड़ रहती है. हाल के सालों में ये स्टेशन वर्ल्ड क्लास स्टेशन मे बदल चुका है. तमाम सुविधाओं से लैस इस स्टेशन पर अब यात्रियों की सहुलियत के लिए फाइव स्टार लॉन्ज भी खुल गया है. कैसा है ये लॉन्ज और कैसी है यहां सुविधाएं. इस लाउंज के पहले सेगमेंट में यात्रियों के बैठने और रुकने के लिए कमाल का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही इसके दूसरे हिस्से में परिवार के लिए अलग से सीटिंग एरिया बनाया गया है. सीटिंग एरिया में टीवी से लेकर वाईफाई तक सभी सुविधाएं हैं.
Food Plaza has been started at New Delhi Railway Station. There is already a food court on platform number one. Now such a facility will also be available on platform number 16 towards Ajmeri Gate. Railway Minister Ashwini Vaishnav inaugurated it on Friday. Watch the video to know more.