scorecardresearch

Mahalaya 2021: आज महालया; धरती पर मां दुर्गा का हो रहा आगमन, देखें 5 मिनट में 25 बड़ी खबरें

महालया आज है. ऐसी मान्यता है कि आज धरती पर मां दुर्गा का आगमन होता है. इसके अगले दिन से नवरात्र और दुर्गा पूजा शुरू हो जाती है. पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए महालया का विशेष महत्‍व है और वह साल भर इस दिन की प्रतीक्षा करते हैं. हिंदू शास्त्रों के अनुसार महालया और सर्व पितृ अमावस्या एक ही दिन मनाया जाता है. इस बार यह 6 अक्टूबर आज होगा. देखें 5 मिनट में 25 खबरें.

Mahalaya is today. It is believed that today Mother Durga arrives on the earth. Navratri and Durga Puja start the next day. Mahalaya has special significance for the people of West Bengal and they wait for this day throughout the year. According to Hindu scriptures, Mahalaya and Sarva Pitru Amavasya are celebrated on the same day. Watch the video for more information.