scorecardresearch

अगले महीने से महाराष्ट्र के मंदिरों में लौटेगी रौनक, उद्धव सरकार ने खोलने का लिया फैसला

उद्धव सरकार ने मंदिरों और पूजा-स्थलों को खोलने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने नवरात्र के पहले दिन से मंदिरों को खोलने की इजाजत दी है. लेकिन दर्शन और पूजा-पाठ के लिए भक्तों को कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा. सीएम ऑफिस के ट्वीट से स्पष्ट है कि न सिर्फ मंदिर, बल्कि, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारों समेत सभी इबादतगाहों को 7 अक्टूबर से खोलने की इजाजत मिल गई है. हालांकि, रोजाना कितने श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए जाने दिया जाएगा और भीड़ को कैसे काबू में किया जाएगा, इस सिलसिले में अभी फैसला होना बाकी है.

The Uddhav government has decided to open temples and places of worship. The state government has permitted to open temples from the first day of Navratri. But the devotees will have to strictly follow the corona protocol for darshan and worship. It is clear from the tweet of the CM office that not only the temple but, all the places of worship including mosques, churches, and gurudwaras have been allowed to open from 7 October. Watch the video to know more information.