चंडीगढ़ के लोगों को सेहतमंद सांसों के लिए नई सौगात मिली है. चंडीगढ़ की आबोहवा को साफ और स्वच्छ बनाने की ये नई पहल है. इस पहल का नाम है- स्मार्ट एयर प्यूरीफायर टॉवर. ये एक ऐसी मशीन जिससे ना सिर्फ प्रदूषण कम होगा.बल्कि तापमान भी कम हो सकेगा. यानी चंडीगढ़ की वादी में अब आपको ठंडा-ठंडा कूल-कूल फ्रेश एय़र का एहसास हो सकेगा. इस टॉवर की ऊंचाई 24 मीटर है. दावा है कि ये देश का पहला फिल्टर लेस एयर प्यूरीफिकेशन टावर है. जो 500 मीटर के दायरे में हवा को शुद्ध करता है. चंडीगढ़ के सबसे व्यस्त ट्रांसपोर्ट चौराहे पर लगाए गए इस टॉवर ने शहर की सूरत बदल दी है. यहां सबसे ज्यादा ट्रैफिक का दबाव रहता है. साथ ही इस इलाके में आबादी भी सबसे ज्यादा है. जिससे प्रदूषण और तापमान इस इलाके में ज्यादा रहता है.
The people of Chandigarh have got a new gift for healthy breath. This is a new initiative to make the climate of Chandigarh clean. The name of this initiative is Smart Air Purifier Tower. This is a machine that will not only reduce pollution but also reduce temperature. The height of this tower is 24 meters. It is claimed that this is the country's first filterless air purification tower. Watch the video to know more.