scorecardresearch

UP: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तैयार, जानें कब होगा शुरू

उत्तरप्रदेश के लिए एक गुड न्यूज है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के शुरू होने से गाजीपुर टू लखनऊ सीधी कनेक्टविटी हो जाएगी. इसी महीने ये तोहफा यूपी को मिलने जा रहा है. लिहाजा सीएम योगी और पूरी सरकार उत्साहित दिखाई दे रही है.सीएम योगी लंबे समय से एक्सप्रेसवे का जिक्र भी करते आ रहे हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे ये अब तक का देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे है. जिसे 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले योगी सरकार यूपी की जनता को सौंपने वाली है. ये एक्सप्रेस वे दिल्ली से उत्तर प्रदेश की दूरी कम करने वाला है, जो उत्तर प्रदेश के 9 जिलों से होकर गुजरेगा. आइए आपको भी दिखाते हैं पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की पहली झलक.

Ghazipur to Lucknow will have direct connectivity with the start of Purvanchal Expressway. UP is going to get this gift this month. That's why CM Yogi and the whole government are looking excited. CM Yogi has been mentioning the expressway for a long time. Purvanchal Expressway This is the longest expressway in the country to date. This expressway is going to reduce the distance from Delhi to Uttar Pradesh, which will pass through 9 districts of Uttar Pradesh. Watch the video for more information.