scorecardresearch

Greater Noida में ट्रेवल करना होगा आसान, जल्द ही मिलेगी स्काईवॉक की सौगात

अब यूपी के ग्रेटर नोएडा वालों के लिए गुड न्यूज है. जल्द की शहर के लोगों को स्काईवॉक सौगात मिलने जा रही है. मतलब अब ग्रेटर नोएडा के लोग स्काई वॉक के जरिये एक जगह से दूसरी जगह बड़ी आसानी से पहुंच सकेंगे. इस प्लान पर मुहर लग चुकी है. ग्रेटर नोएडा के मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब में प्रस्तावित रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और बस अड्डे को कनेक्ट करने के लिए स्काई वॉक यानि कि ट्रैवलर बनाने का प्लान तैयार हो चुका है. बता दें कि ग्रेटर नोएडा का मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब दिल्ली के आनंद विहार से भी बेहतर और सुविधाजनक होगा. जिससे आगे चलकर यात्रियों के लिए ट्रेवल करना बेहद आरामदेह हो जाएगा.

To connect the proposed railway station, metro station, and bus stand in the multimodal transport hub of Greater Noida, a plan has been prepared to build a Sky Walk. Greater Noida's multimodal transport hub will be better and more convenient than Delhi's Anand Vihar. Due to which traveling will become very comfortable for the passengers in the future. Watch this video to know the information.