scorecardresearch

छह कट्ठा जमीन का मालिक कौन? 54 साल के बाद सुप्रीम कोर्ट से आई गुड न्यूज

कहते हैं देर आय, दुरुस्त आए. गुड न्यूज आई सुप्रीम कोर्ट से. सुप्रीम कोर्ट ने 54 साल से चल रहे एक मुकदमे का फैसला कल सुना दिया. बिहार में छह कट्ठा यानी चौथाई बीघा से थोड़ी ज्यादा जमीन को लेकर विवाद के बाद मुकदमा निचली अदालत में 1967 में दायर किया गया था और सुप्रीम कोर्ट में अब जाकर आखिरी तौर पर उसका निपटारा हुआ है. इस मामले में दोनों पक्षकारों की तीसरी पीढ़ी कानूनी लड़ाई लड़ रही थी. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने ट्रायल कोर्ट का फैसला मानते हुए अपीलीय कोर्ट के फैसले को खारिज करने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा.

The Supreme Court gave its verdict on the title suit filed in Sitamarhi district on 5 August 1967. In the Supreme Court, a bench of Justice AM Khanwilkar and Justice Sanjiv Khanna, while accepting the decision of the trial court, upheld the decision of the trial court, setting aside the decision of the appellate court. Watch the video to know more.