scorecardresearch

आज से उत्तराखंड, झारखंड समेत कई राज्यों में खुले स्कूल, लागू होंगी सख्त गाइडलाइंस

आज कई राज्यों में छोटे बच्चों के स्कूलों को खोल दिया गया है. लंबे वक्त के बाद बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं. लेकिन बच्चों के लिए इस बार स्कूल का माहौल बदला बदला सा है. कोरोना के मद्देनजर इस बार स्कूलो में नियमों की बंदिश कही ज्यादा है. यही नहीं स्कूलों में केवल 50 फीसदी बच्चों को बुलाया गया है, ताकि स्कूलों में प्रोटोकॉल का पालन कराया जा सके. हालांकि बडे बच्चों के स्कूल पहले ही खोले जा चुके हैं. इंतजार छोटे बच्चों के स्कूल आने का था, जो आज पूरा हो गया.

In view of the continuous decline in the cases of corona infection, schools are being opened in offline mode for students again in many states of the country from today. After a long time, children are reaching school. But this time the school environment has changed for the children. Watch the video to know more information.