भारत ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. देश के दो समुद्री तटों को ब्लू फ्लैग टैग से नवाज़ा गया है. इसके साथ ही ब्लू फ्लैग टैग वाले समुद्री तटों की संख्या अब 10 हो गई है. खास बात ये है कि एशिया में चार देशों को ही अबतक ये खिताब मिला है.जिसमें एक भारत है. तमिलनाडु का कोवलम और पुडुचेरी का ईडन समुद्र तट ब्लू फ्लैग टैग लिस्ट में शुमार हो गया है.इन दो तटों के साथ ही भारत में अब ब्लू फ्लैग टैग वाले कुल 10 बीच हो गए हैं.पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है.
India has made another record in its name. Two beaches of the country have been awarded the Blue Flag tag. With this, the number of beaches with the Blue Flag tag has now increased to 10. The special thing is that only four countries in Asia have got this title so far. One of which is India. Watch the video to know more information.