देश में बेटियां हर क्षेत्र में कमाल कर रही हैं. बेटियों की कामयाबी से जुड़ी एक और शानदार खबर आई है. खबर है कि सिविल सर्विसेज में पिछले कुछ वर्षों में पुरुषों की के मुकाबले महिलाओं का सेलेक्शन ज्यादा हो रहा है. UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग ने पिछले 4 साल के आंकड़े जारी किये हैं. इसके मुताबिक, सिविल सर्विसेज एग्जाम पास करने वाले अधिकतर लोगों की उम्र 24 से 26 वर्ष के बीच होती है. पिछले 4 साल में चयनित होने वालों में इस आयु वर्ग की महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा हैं. रिपोर्ट के अनुसार 24-26 साल आयुवर्ग में 31.3% पुरुषों और 35.8% महिलाओं ने एग्जाम पास किया. वहीं, 2015-16 से लेकर 2019-20 की सभी रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉप पोस्ट पर 24 से 26 साल की आयुवर्ग में महिला अफसर पुरुषों से अधिक चुनी गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 21 से 26 साल के आयु वर्ग में भी महिलाओं का सक्सेस रेट पुरुषों के मुकाबले ज्यादा है.
UPSC has released the figures for the last 4 years. In the last few years, the selection of women in civil services is increasing more than that of men. According to this, most of the people who pass the civil services exam are between 24 and 26 years of age. Among those selected in the last 4 years, the number of women in this age group is more than men. Watch the video to know more.