दिल्ली के मिनी बंगाल कहे जाने वाले चितरंजन पार्क में जहां दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. भव्य पंडाल करीब करीब बनकर तैयार है.पंडाल के अंदर सजाने संवारने का काम तेजी से चल रहा है, तो पंडाल के बाहर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. नो मास्क नो एंट्री..पंडाल के बाहर इस बैनर को लगाया जाएगा.जिसका सीधा सा मतलब है कि श्रद्धालु मास्क के साथ ही पंडाल में प्रवेश कर सकेंगे.कोरोना की वजह से इस बार शर्तों के साथ पूजा मनाने की अनुमति मिली है. देखें ये रिपोर्ट
In Chittaranjan Park, which is called Mini Bengal of Delhi, where preparations for Durga Puja are going on in full swing. The grand pandal is almost ready. The decoration work is going on at a brisk pace inside the pandal, so the preparations are being finalized outside the pandal. No mask no entry. This banner will be put outside the pandal. Watch the video to know more.