scorecardresearch

अक्टूबर में हुआ शानदार जीएसटी कलेक्शन, अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर क्या है इसका मतलब, जानें

अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर खुशखबरी है. सरकार का खजाना भर रहा है और देश की अर्थव्यवस्था अच्छी हालत में वापसी की राह पर है. इसके संकेत इस बात से मिल रहे हैं कि कोरोना में कमी के बाद देश में अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है. यह आंकड़ा पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 24 फीसदी ज्यादा है. यह लगातार चौथा महीना है जब जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. साथ ही जुलाई 2017 में GST लागू होने के बाद दूसरी बार जीएसटी कलेक्शन सबसे ज्यादा हुआ है. जानें अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर क्या है इसका मतलब.

The October GST collection figures reveal that the Indian economy is slowly picking up the pace. The Gross Goods and Services Tax (GST) revenue collection in October has been more than Rs 1.30 lakh crore. Watch this video to know what this means for the economy.