गुजरात के नए मुख्यमंत्री के तौर पर भले ही भूपेंद्र पटेल ने शपथ ले ली है लेकिन उनके सामने चुनौतियां कम नहीं हुई हैं. नए सीएम के सामने अब गुजरात जीतने की चुनौती है. गुजरात में 2022 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में चुनाव जीतना भूपेंद्र पटेल के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. एक तरफ जहां उन्हें सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सबको साथ लेकर चलने की भी चुनौती है. देखें वीडियो.
Bhupendra Patel has taken an oath as Chief Minister of Gujarat. Bhupendra Patel has a lot of challenges before the assembly election. His government is facing anti-incumbency for a long time. Some of his party leaders are not happy with BJP's decision to appoint him as CM. Patidar Samaj is still a big challenge before the party. Watch the video for more information.