scorecardresearch

गुजरात को आज मिलेगा नया मुख्यमंत्री, भूपेंद्र पटेल लेंगे शपथ

भूपेन्द्र पटेल दोपहर करीब ढाई बजे गुजरात के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जिसके दो दिन बाद उनकी कैबिनेट को शपथ दिलाई जाएगी. नवनियुक्त सीएम पर राज्य के लोगों की उम्मीदों का बोझ होगा. वहीं गुजरात की विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी.

Bhupendra Patel will take oath as Gujarat’s 17th Chief Minister on Monday. Patel, who represents Ahmedabad’s Ghatlodia constituency, will be sworn in a little after 2 pm at Raj Bhavan. Union Home Minister Amit Shah will attend the swearing-in ceremony, along with a host of other political leaders.