scorecardresearch

जामनगर में भारी बारिश के बाद आई बाढ़, एयरलिफ्ट कर लोगों की बचाई जान

गुजरात के जामनगर में बाढ़ आई तो साथ आफत भी ले आई. लोग सैलाब के बीच फंस गए. लेकिन मुश्किल में फंसे इन लोगों को बचाने के लिए NDRF के जवान देवदूत बनकर पहुंचे. उसके बाद तो मानो चमत्कार हो गया. मुश्किलों के बीच जान बचाने की जंग कई घंटे तक चली. मौके पर हेलीकॉप्टर पहुंच गए और सैलाब में फंसे एक एक शख्स को बचाने का अभियान, महाभियान में बदल गया. इन चार तस्वीरों से आप समझ सकते हैं कि हालात कितने मुश्किल थे और इस हालात के बीच देवदूत बने जवानों ने एक एक जिंदगी को कितनी मुश्किल से बचाया.

Fifteen NDRF teams were rushed to Gujarat’s Jamnagar district on Monday after heavy rainfall since last night caused massive flooding. Alerts were issued in several villages as 18 dams overflowed in the district. An NDRF team rescued 31 people, including 11 women and seven children, who were stranded in their homes due to rising flood waters at Panjentan Nagar in Jamnagar's Kalavad tehsil.