केदारनाथ धाम से लगभग आठ किलोमीटर दूर बासुकी ताल के इलाके में इस बार कई किस्म के फूल खिले हैं.सालों बाद ऐसा हुआ है. एक ख़ास तरह का सोसरिया का फूल तो केदारनाथ के हिमालयी तराई में पहली बार देखा गया है. वन विभाग का कहना है कि कोरोना की वजह से केदारनाथ धाम के हिमालयी इलाके में इंसानी आवाजाही कम हुई और यही कारण है कि यहां की वादियों में नीलकम, हेराकल्म, वालिचि और सोसरिया समेत कई फूलों की रंग-बिरंगी चादर बिछ गई. दावा किया जाता है कि हिमालय की तराई में खिलने वाले ये फूल कई लाइलाज बीमारियों के लिए रामबाण का काम करते हैं. बहरहाल इन फूलों को देख आपका मन भी खुशी से झूम रहा होगा.
This time many varieties of flowers have blossomed in the area of Basuki Tal, about eight kilometers from Kedarnath Dham. This has happened after years. A special type of Sosaria flower has been seen for the first time in the Himalayan Terai of Kedarnath. Watch the video to know more information.