scorecardresearch

सैयदा के हुनर का दुनिया में डंका, London के Businessman ने खरीदी पेंटिंग्स

कहते हैं कि कला की सीमा नहीं होती, लेकिन हैदराबाद की सैयदा का हुनर बताता है कि कला उम्र की भी मोहताज़ नहीं होती. सैयदा आशना तुराबी सिर्फ 14 साल की हैं, लेकिन इनकी पेंटिंग्स सात समंदर पार धूम मचा रही है. आशना के पिता ने सोशल मीडिया पर अपनी बिटिया के पोट्रेट्स शेयर किए और ब्रिटेन में बैठे बिज़नेस पर्सन की नज़र उन शानदार पेंटिंग्स पर पडी, तो वो इतने मंत्रमुग्ध हो गए की और उन्होंने 6 पेटिंग्स को पूरे 2 लाख रूपयों में ख़रीद लिया. जो अब उनके अपने रेस्टरोंट.. यानी अदीनाज़ किचन की शान बढ़ाएंगी. सायदा आशना की इस कामयाबी के पीछे उनके माता पिता का सबसे बहुत बड़ा हाथ है. जिन्होंने उसके हुनर बहुत कम उम्र में ही समझ लिया था औऱ उसे निखारते निखारते आज इस मुकाम तक पहुंचाया है.

Getting recognition for their art is the only thing an artist wants, and for this 14-year-old schoolgirl from Hyderabad, appreciation has come big. Syeda Ashna Turabi impressed a British businessman with her art, to the point that he bought six of her paintings to put up in his restaurant in South London. The British man came across Ashna's paintings on Facebook where her father had uploaded them. Watch the video to know more information.