भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है. लेकिन इस बीच महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल में कुछ जगहों पर नकली कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले भी सामने आए थे. ऐसे मामलों पर नकेल कसने के लिए सरकार प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों को भी जागरूक कर रही है. भारत में लगाए जा रहे कोविशील्ड, , कोवैक्सिन और स्पूतनिक-वी के कोरोना टीके की पहचान कैसे की जाए, इसको लेकर गाइडलाइंस जारी की गई हैं.