scorecardresearch

IIT के छात्रों ने किया कमाल, आसमान में एक साथ 100 ड्रोन की परेड कराई

तकनीक के लिहाज से आज बड़ी शुभ खबर आई है. आईआईडी दिल्ली के छात्रों ने ड्रोन से कमाल कर दिखाया है. ड्रोन को यहां के छात्रों ने बिल्कुल नई पहचान दी है. इन छात्रों ने कुछ ऐसा दिखाया है, जो अब तक दुनिया के केवल तीन देश ही कर पाए थे. 100 से ज्यादा ड्रोन्स एक साथ आसमान में अपनी रौशनी बिखेरी. IIT के छात्रों ने ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित किया है. जिसकी मदद से 100- 200- 500 ड्रोन्स को एक साथ बिना लड़े भिड़े न सिर्फ उड़ाया जा सकता है. बल्कि उनमें लोकेशन सेट कर कहीं भी इन्हें बिना ऑपरेट किये भेजा जा सकता है.