scorecardresearch

LAC पर हेरोन मार्क-1 ड्रोन से निगाह, दुश्मन की एक एक हरकत पर नजर

बीते साल गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुए खूनी संघर्ष के बाद से भारत खासा सतर्क है.  बवाल के बाद भारत ने बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी के अलावा लगभग 3,400 किलोमीटर लंबी सीमा पर तैनाती भी बढ़ा दी थी.  वहीं अब सेना ने अरुणाचल प्रदेश सेक्टर में भी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अपनी दिन-रात की निगरानी को और तेज कर दिया है. इसके लिए रिमोट ऑपरेटेड विमानों को भी लगाया गया है.

Amid ongoing tensions with China along the Line of Actual Control (LAC), India has ramped up its day and night surveillance of border areas in Arunachal Pradesh using a fleet of advanced Israeli drones. A sizeable number of Israeli-made Heron medium-altitude long -endurance drones is carrying out round-the-clock surveillan over the LAC in the mountainous terrain and sending crucial data and images to command and control centres, people aware of the developments told PTI.