चीन ना केवल चालाक है, बल्कि शातिर भी है. ऐसे चीन के लिए भारत ने अचूक काट निकाली है. LAC पर चीन को उसी की भाषा में जवाब देने की तैयारी है. इसके लिए सेना खुद को नॉन लीथल वेपन से लैस कर रही है. ये ऐसे हथियार हैं जो चोट तो गहरी करते हैं लेकिन ये हथियार जानलेवा नहीं है. अब ना एलएसी पर चीन के कांटेदार डंडों का जोर चलेगा. ना नुकीले हथियारों का . चीन को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए तैयार है भारतीय सेना. लद्दाख हो या अरुणाचल प्रदेश आमने सामने की लड़ाई में चीनी सैनिकों को चारों खाने चित्त करने के लिए भारतीय सेना को मिलने जा रहा है नॉन लेथल वेपन. यानी वो हथियार जो नुकसान तो जबरदस्त पहुंचाते हैं. लेकिन घातक नहीं होते..जान नहीं लेते...इसकी एक्सक्लूसिव तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं.
After the Chinese troops used barbed clubs and tasers against the Indian security forces in the Galwan valley clash, Indian security forces have also now been provided non-lethal weapons to tackle the Chinese during violent face-offs along the Line of Actual Control. A start-up firm in Noida said soon after the Galwan valley clash, it was tasked by the Indian security forces to provide them equipments to be able to tackle the Chinese and they have provided them solutions in the form of non-lethal weapons inspired by the traditional Indian weapons like the 'Trishul' of Lord Shiva.