कालेधन के खिलाफ लड़ाई में जल्दी ही एक गुड न्यूज मिलने वाली है. ऑटोमैटिक एक्सचेंज ऑफ इन्फॉर्मेशन के तहत मोदी सरकार को इस महीने भारतीयों के स्विस बैंक खातों की जानकारी मिलने वाली है. ऐसी जानकारियां हाथ लगने वाली है, जिसमें कई हाई प्रोफाइल लोगों पर शिकंजा कस सकता है. इस बार स्विस बैंक अकाउंट की डिटेल का तीसरा सेट भारत को देने जा रहा है. बताया जा रहा है कि इसमें भारतीयों की अचल संपत्ति का ब्योरा शामिल होगा. देखें वीडियो.
India's fight against black money is going to meet its aim soon. As per the initiative of the Automatic Exchange of Information mission, the Narendra Modi government may get information about citizen's bacn details that are opened in Switzerland Banks. It is expected that India will receive third phase details from Swiss banks. Watch the video to know more.